Google Gemini AI Kya Hai? गूगल ने लांच किया दुनिया का सबसे स्मार्ट AI

Google Gemini AI Kya Hai: Artificaitle Inteligence की दुनिया में हर दिन लगातार नई-नई खोज हो रहे हैं । हर दिन कुछ ना कुछ नया AI इंडस्ट्रीज में आता ही रहता है । दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल ने अपना एक नया AI, Google Gemini AI को लांच किया है ।

Google कंपनी दावा कर रही है कि Gemini AI अब तक का सबसे स्मार्ट AI है, जो इंसानों की तरह सोच और समझ सकता है । Gemini AI को दिया गया काम वह एक एक्सपोर्ट इंसान की तरह करता है ।हालांकि, इस AI की एक एक्सपोर्ट इंसान की तरह काम करने की शुद्धता 90% है ।

Google के इस AI का सीधा मुकाबला Open AI की ChatGPT और Meta की Llama 2 से है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google Gemini AI क्या है, गूगल ने इसके कितने वर्जन बनाए हैं, इस AI में आपको क्या-क्या फीचर देखने को मिलेंगे, Gemini AI को इस्तेमाल कैसे करते हैं और Google Gemini AI का future क्या है । और क्या Google Gemini AI ChatGPT से बेहतर है?

Google Gemini AI Kya Hai?

Google Gemini AI Kya Hai hindi
Google Gemini Nano AI Kya Hai hindi

Google Gemini AI गूगल का एक नया AI Tool है, जिसे Google की Subsidiary company Google Deep Mind ने डेवलप किया है ।

इस AI के साथ आप अपने किसी भी प्रॉब्लम को शेयर करेंगे तो गूगल का यह AI उस प्रॉब्लम को एक इंसान की तरह समझ कर, आपके लिए एक बेस्ट सॉल्यूशन प्रोवाइड करेगा ।

Google Gemini AI बाकी के दूसरे सभी AI से बेहतर है, क्योंकि गूगल का Gemini AI कई सारे कामों को कर सकता है । Gemini AI ChatGPT की तरह सिर्फ टेक्स्ट बेस इनफॉरमेशन प्रोवाइड नहीं करता है बल्कि यह Text, Code, Image, Audios और Videos को भी समझ सकता है।

Google Gemini AI के Veriants

Google ने Google Gemini AI के तीन वेरिएंट्स को रिलीज किया है । जैमिनी के तीनों वर्जन अलग-अलग कामों के लिए कैपेबल हैं । जैमिनी का सबसे छोटा वर्जन Gemini Nano है, इसका सबसे पावरफुल वर्जन Gemini Ultra है।

Google Gemini Pro को आप Google Bard पर जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Google Gemini Nano:

Gemini Nano AI गूगल के इस AI का सबसे छोटा वर्जन है, इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड फोन में किया जाएगा । यह वर्जन एंड्राइड फोन में ऑफलाइन भी काम करेगा । Google ने अपने एंड्रॉयड फोन Google Pixal 8 Pro में Nano AI इसको इंटीग्रेटेड कर दिया है ।

Google Gemini Pro:

Gemini Pro, Gemini Nano AI से थोड़ा बेहतर है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Bard में Login करना होगा ।

Google Gemini Ultra:

इसके तीसरे वर्जन Gemini Ultra को अभी तक रिलीज नहीं किया गया है । अभी इसके सिक्योरिटी चेक को अच्छी तरीके से जांच नहीं हुई है।

एक बार Ultra वर्जन का सिक्योरिटी चेक अप हो जाए, फिर यह सभी लोगों के लिए अवेलेबल हो जाएगा ।

Google Gemini AI का Features

Google Gemini AI एक मल्टीमॉडल AI Tool है । मतलब Gemini सिर्फ इनफार्मेशन देने तक सीमित नहीं है । Google Gemini AI Text, Code, Image, Audios और Videos को भी समझ सकता है और आपको आपके सवाल का जवाब दे सकता है ।

मतलब की Google Gemini AI को एक समय में कोई तरह से काम करने के लिए develop किया गया है । यह AI एक समय पर अलग-अलग तरह की जानकारी पर काम कर सकता है ।

Google Gemini AI MMLU यानी Masiv Multitask Language Understanding बेंचमार्क पर Human Exparts से बेहतर प्रदर्शन करने वाला दुनिया का पहला AI Model है, जो किसी भी प्रॉब्लम को बड़े ही आसानी से कर सकता है ।

गूगल ने Gemini AI के Capabilities Testing का एक वीडियो Share किया है, जिसमें Gemini AI पेपर पर बना रहे Line को समझ कर उसका जवाब दे रहा है । इतना ही नहीं Gemini AI पेपर पर बने हैं Object से जुड़ी और भी जानकारी बता रहा है ।

Google Gemini AI Kya Hai?

Google Gemini AI को कैसे USE करें?

अगर आप Google Gemini AI का प्रयोग करना चाहते हैं, तो इसके दो तरीके हैं । एक Google Bard का इस्तेमाल करके, दूसरा Google Pixel 8 Pro मोबाइल का इस्तेमाल करके ।

Google Gemini AI तीन मोड में काम करता है । Google Gemini Nano AI को गूगल ने उनके मोबाइल फोन Google Pixal 8 Pro में इंटीग्रेटेड कर दिया है । Gemini Nano Android मोबाइल में offline भी काम कर सकता है ।

Google Gemini Ai का प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले Google Bard के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करना है ।

आप अपने Email के द्वारा यहां पर लॉगिन कर सकते हैं । Login करने के बाद आप Gemini pro का इस्तेमाल कर पाएंगे ।

Google Gemini AI का Future

Google Gemini AI का Future का अनुमान आप Google के द्वारा साझा किए गए वीडियो को देखकर लगा सकते हैं । हालांकि आने वाला समय AI का ही होने वाला है, तो इसकी कोई गुंजाइश नहीं है कि Gemini Ai Future खराब हो ।

अगर आप हॉलीवुड की फिल्मों को देखते हैं, तो आपने जरूर Marvel Studio के द्वारा बनाई गई Iron Man फिल्म को जरूर देखा होगा । अगर आपको याद हो तो इस फिल्म में टोनी स्टार्क अपने AI Jarvis से अपने काम को एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह करवाता है ।

ठीक वैसे ही Google Gemini AI आपका एक पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकता है । Google के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर तो यही लगता है ।

Google Gemini AI vs ChatGPT

ChatGPT को लॉन्च हुई अभी 1 साल ही हुआ है कि उसके सामने उसका सबसे बड़ा Copititor ने अपना अब तक का सबसे एडवांस AI को लांच कर दिया है । Google Gemini AI Open AI कंपनी के ChatGPT लिए एक सबसे बड़ा सर दर्द बन सकता है ।

क्योंकि, ChatGPT सिर्फ Text में Input लेता है और Text में ही इनफॉरमेशन को प्रोवाइड करता है । वही Google Gemini Ai Text, Code, Image Audios और Videos Text में Input लेता है और इसी फॉर्मेट में इनफॉरमेशन को भी प्रोवाइड करता है ।

FAQs About Google Gemini AI Hindi

Google Gemini AI क्या है?

Google Gemini AI गूगल का एक नया AI है, जो इंसानों की तरह सोच सकता है ।

क्या Google Gemini AI ChatGPT से अच्छा है?

हां, Google Gemini ChatGPT से लाख गुना बेहतर है ।

क्या Google Gemini Free है?

जी हां, Google Gemini अभी तक तो फ्री ही है ।

आज आपने क्या सीखा?🤔

आज आपने सीखा की Google Gemini Ultra Ai क्या है?

AI इंडस्ट्रीज में हो रहे लगातार अविष्कारों के कारण हम भविष्य में ऐसे AI को भी बना लेंगे, जिसमें आयरन मैन के Jarvis की तरह इंटेलिजेंस हो और वह लोगों की मदद करें या फिर End G ame के Altron की तरह इंटेलिजेंट हो और वह Humans को ही खत्म करने के बारे में सोच।

आपके क्या विचार हैं इस बारे में कमेंट में जरूर बताइए ।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा या पोस्ट जरूर पसंद आया होगा । इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें ।

Leave a Comment