Mobile se Blog Kaise Banaye – 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?

Mobile se Blog Kaise Banaye यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हर एक नया ब्लॉगर जानना चाहता है क्योंकि हर नए ब्लॉगर के पास शुरुआत में लैपटॉप नहीं होता, लेकिन हर नए ब्लॉगर के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है ।

अगर आप भी ब्लॉगिंग (Blogging) करना चाहते है, लेकिन आपके पास laptop नही है, तो चिंता की कोई बात नही । क्योंकि आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? (mobile se blog Kaise Banaye) और उससे पैसे कैसे कमाए ।

अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आपको लैपटॉप की जरूरत नहीं है । क्योंकि आज के समय के मोबाइल फोन इतने Powerful हो चुके हैं कि लैपटॉप के ज्यादातर काम मोबाइल में ही हो जाता है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप सचमुच जानना चाहते हैं कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं, तो मेरे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए । अगर आपने मेरे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ा और इसमें बताए गए तरीकों को फॉलो किया, तो मैं आपको 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आप एक ब्लॉग अपने मोबाइल के मदद से ही बना सकते हैं ।

Contents

ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी चीज

Mobile se Blogging Kaise kare
Mobile se Blogging Kaise kare

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं? इसको जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ।

वैसे तो एक सक्सेसफुल ब्लॉग ( Successful Blog) बनाने के लिए कई सारे टूल्स और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है ।

लेकिन आप अभी ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं, तो आपको बेसिक चीजे ही चाहिए होगी एक ब्लॉग बनाने के लिए ।

  1. एक Mobile और Internet Connect
  2. Blogging करने के लिए एक Blog Niche
  3. Domain (paid)
  4. Hosting (paid)

अगर आप जानना चाहते हैं कि एक सफल ब्लॉग बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है तो आप मेरे इस पोस्ट ( Blogging शुरू करने की जरूरी चीजे )को पढ़ सकते हैं । इस पोस्ट में मैंने हर एक चीज को डिटेल में समझाया है

एक Mobile और Internet Connect

आज के समय में हर किसी के पास एक स्मार्टफोन और उसमें अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है ।

लेकिन ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए करते हैं।

वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने स्मार्टफोन के इस्तेमाल से अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं । इसलिए आप भी अपने मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन का सही जगह इस्तेमाल करें और उस घर बैठे पैसे कमाए ।

  • मोबाइल से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं?

ब्लॉगिंग करने के लिए एक ब्लॉग नीच

अगर आप मोबाइल से ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक Blog Niche का होना जरूरी है। अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि Blog Niche क्या होता है?

देखिए Blog Niche या Blogging Niche, एक Subject, topic या कैटिगरी होता है जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाकर कंटेंट लिखते हैं।

यदि आप मेरे ब्लॉग hindify.net को देखें, तो इस का Blog Niche “Make Money Online“, “Finance” और “How to” है । इस ब्लॉग पर मैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से रिलेटेड पोस्ट को पब्लिश करता हूं ।

Note: अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो मैं आपको रिकमेंड करूंगा कि आप किसी एक नीचे पर ब्लॉगिंग ना करें । अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आप काम से कम 2003 नीचे को कंबाइन करके Hindi Blogging शुरू करें । यदि आप इंग्लिश में ब्लॉगिंग कर रहे हैं, तो आपको सिर्फ एक Niche को ही पकड़ कर ब्लॉगिंग करना चाहिए ।

Domain

आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नाम (Domain Name) की आवश्यकता होगी । डोमेन नाम की मदद से ही आपके ब्लॉग को एक पहचान मिलेगी और डोमेन नेम के मध्य से ही इंटरनेट के इस गहरे समुद्र में आपके ब्लॉग को ढूंढा जाएगा ।

डोमेन नाम (Domain Name) ऑनलाइन की दुनिया में आपके ब्लॉक का एक पहचान होता है । जिस प्रकार से हर व्यक्ति की पहचान उसके नाम के आधार पर किया जाता है। ठीक वैसे ही हर ब्लॉग की पहचान उसके डोमेन नेम के आधार पर किया जाता है ।

आपको अपने ब्लॉक के लिए एक प्रोफेशनल और यूनिक डोमेन नेम (Domain Name) का चुनाव करना चाहिए । एक अच्छा डोमेन नेम आपको फ्री में नहीं मिलता इसके लिए आपको पैसे देने होते हैं ।

500 से ₹1200 में आप 1 साल के लिए एक डोमेन नेम खरीद सकते हैं । हालांकि जब आप होस्टिंग खरीदेंगे तो उसमें आपको 1 साल के लिए फ्री में डोमेन नेम होस्टिंग के साथ में मिल जाएगा ।

डोमेन नेम के एक्सटेंशन कई प्रकार के होते हैं जैसे .com, .in, .net, .org, .info. co.in, इनके अलावा और भी डोमेन एक्सटेंशन होते हैं ।  आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि आपको .com एक्सटेंशन वाला ही डोमेन नेम मिले ।

  • डोमेन नेम क्या है और कैसे काम करता है?
  • यूनिक डोमेन नेम का चुनाव कैसे करें?
  • सस्ते में डोमेन नेम कैसे खरीदें?
  • फ्री में डोमेन नेम कैसे पाएं?

Hosting

होस्टिंग एक ऑनलाइन सर्विस है, जो आपके ब्लॉग को इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचता है । होस्टिंग की मदद से ही, ऑनलाइन के इस दुनिया में आपके ब्लॉग के सभी कंटेंट (Text, Image, Video, Audio) को स्टोर किया जाता है ।

होस्टिंग ठीक वैसे ही काम करता है, जैसे आप कोई रूम रेंट पर लेते हैं । जिस प्रकार से आप हर महीने रूम का रेंट देते हैं, इस प्रकार से आपको होस्टिंग का भी रेंट चुकाना होता है ।

आप जितनी अच्छी होस्टिंग लेंगे, आपकी वेबसाइट/ब्लॉग उतना ही फास्ट काम करेगा । कई सारी बेस्ट होस्टिंग कंपनियां (Best Hositng Company) है जो काफी कम दाम में होस्टिंग प्रोवाइड करती हैं । अगर आप होस्टिंग के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मेरे इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

  • होस्टिंग क्या है और कैसे काम करती है?
  • नए ब्लॉगर्स के लिए बेस्ट होस्टिंग कौन सी है?
  • Best Hosting Kaise Kharide?
  • होस्टिंग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Blog Kaise Banaye – 2024 में मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये?

Mobile se Blog Kaise Banaye
Mobile se Blog Kaise Banaye

मोबाइल से ब्लॉग बनाना लैपटॉप के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है । क्योंकि मोबाइल का स्क्रीन छोटा होता है इसी कारण से ब्लॉग बनाने में थोड़ी मुश्किल होगी ।

एक बार जब आप अपना ब्लॉग सेटअप कर लेंगे और मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट लिखने की आदत हो जाएगी, तो मोबाइल से ब्लॉगिंग करना आपको आसान लगने लगेगा ।

ऐसा मैं आपको अपने एक्सपीरियंस से कह रहा हूं । क्योंकि मैं अब अपने ज्यादातर ब्लॉग को Mobile के मदद से ही लिखता हूं । मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट लिखना अब मेरे लिए आसान हो गया है । 

चलिए, अब जानते हैं कि मोबाइल से ब्लागिंग कैसे करें?

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को अच्छे से फॉलो करना है ।

#1. Profitable Blogging Niche का चुनाव करें

जैसा कि अभी ऊपर मैंने आपको बताया कि एक ब्लॉग को शुरू करने के लिए आपके पास एक Blog Niche का होना आवश्यक है । बिना ब्लॉग नीच के आप एक पैसा कमाने वाला ब्लॉग नहीं बना पाएंगे ।

इसलिए अच्छा यही होगा कि Blog बनाने से पहले आपको अपने लिए एक Profitable Blogging Niche का चुनाव कर लेना चाहिए ।

अब आपके सामने एक सवाल खड़ा हो गया हो गया है कि एक Profitable Blogging Niche का चुनाव कैसे करें?

वैसे तो एक Profitable Blogging Niche का चुनाव करने के कई सारे तरीके हैं । लेकिन उन तरीकों में से एक तरीका काफी अच्छा है और यह तरीका हर नए ब्लॉगर्स के लिए रामबाण साबित होता है । इस मेथड का नाम है “Interest Base Blogging Niche” यानी अपने नॉलेज और इंटरेस्ट के हिसाब के अनुसार ब्लॉगिंग नीचे का चुनाव करना ।

इस मेथड से हर एक नए ब्लॉगर अपने लिए एक Profitable Blogging Niche का चुनाव कर सकते हैं । अभी आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं, तो आपको इसकी ज्यादा जानकारी नहीं होगी । इसलिए शुरुआती समय में आपको भी इसी मेथड का इस्तेमाल करके अपने लिए एक Profitable Blogging Niche का चुनाव करना चाहिए । 

अब आप सोच रहे होंगे कि मैं इसी मेथड “Interest Base Blogging Niche” का इस्तेमाल करके अपने लिए एक Blogging Niche का चुनाव क्यों करूं ?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप अभी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नए हैं, इसलिए आपको इसकी ज्यादा जानकारी नहीं होगी । अगर आप इस मेथड का इस्तेमाल करके अपने लिए एक Blogging Niche का चुनाव करेंगे, तो आपको Content Ideas और Content Writing के समय ज्यादा दिक्कत नहीं होगी ।

क्योंकि आपने ब्लॉगिंग करने के लिए उस विषय (Niche) का चुनाव किया है, जिसमें आपको पहले से ही लिखने में रुचि है । इस कारण से आप बिना किसी दिक्कत के 40 से 50 Posts तो आसानी से लिख ही देंगे । Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 40 से 50 Posts तो लिखना हीं होंगे ।

यहां पर आपके सामने एक और सवाल खड़ा हो सकता है।

मान लेते हैं कि आपको तीन या चार विषय (Niche) में इंटरेस्ट है और आप कंफ्यूज हो रहे हैं की आपको किस Niche पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहिए ।

आपका यह सवाल उचित है क्योंकि हर व्यक्ति का चार से पांच विषय में रुचि हो सकती है । इसलिए आपका यहां पर कंफ्यूज होना भी लाजमी है ।

इसलिए, आपके इस सवाल का जवाब अगले स्टेप में आपको मिल जाएगा । फिर आप क्लियर हो जाएंगे कि आपको कि Niche पर ब्लॉगिंग शुरू करना चाहिए ।

#2. Monetization विकल्प देखें

अगर आप भी 3 या 4 Niche में कंफ्यूज है तो उसका जवाब आपको इस Section में मिल जाएगा । जब आप अपने द्वारा चुने गए Blogging Niche का Monetization विकल्प देखें, तो आपको बिल्कुल क्लियर हो जाएगा कि आपको किस Blog Niche पर Blogging शुरू करनी चाहिए ।

सबसे पहले आपको यह बात क्लियर होनी चाहिए कि आप Blogging क्यों करना चाहते हैं? 

पैसा कमाने के लिए – राइट!

इसलिए आपको बारी – बारी से अपने Niche को चेक करना चाहिए कि आपके द्वारा चुने गए किस Blogging Niche पर ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद है । वैसे तो Blogging से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं । लेकिन आपको सिर्फ इन 5 option कोई चेक करना है ।

  1. Google Adsense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsors
  4. Gust Posting
  5. Backlink

इसलिए आपको अपने उस विषय (Niche) पर ही Blog बनाना चाहिए, जिस पर आप ज्यादा पैसे कमा सकें । उम्मीद है कि आपको आपके सवाल (Blog किस Niche पर बनाएं) का जवाब यहां पर मिल गया होगा । 

#3. Best Blogging Platform का चुनाव करें

ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Blogging Platform) एक टूल होता है, जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग को बनाते हैं । ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हमें अपने ब्लॉग को मैनेज करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं । इन्हीं का प्रयोग करके हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख पाते हैं ।

वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है और उन सारे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का अलग-अलग अपना काम है । लेकिन ब्लॉगिंग करने के लिए दो ही बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Best Blogging Platform) उपलब्ध हैं । पहले ब्लॉगर (Blogger.com) और दूसरा वर्डप्रेस (WordPress.com)

जहां आप Blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं , वही दूसरी तरफ वर्डप्रेस पर आपको ब्लॉक बनाने के लिए होस्टिंग खरीदनी होगी जिसमें आपका तकरीबन 3500 रुपए लगेंगे । लेकिन वर्डप्रेस में आपको Blogger.com से ज्यादा सुविधा मिलती है, जिसके कारण ब्लॉगिंग करना आसान हो जाता है ।

अगर आपको ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को लेकर अभी भी कंफ्यूजन है तो आप मेरे इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं इसे पढ़ने के बाद आपका ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से रिलेटेड सारे कंफ्यूजन दूर हो जाएंगे और आप डिसाइड कर पाएंगे कि आपको किस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को चुनना चाहिए ब्लॉगिंग करने के लिए ।

  • Blogger vs WordPress: ब्लॉगिंग के लिए बेहतर कौन है?

#4. Hosting & Domain खरीदें

यदि आपने ब्लॉगिंग के लिए वर्डप्रेस को चुना है, तो अब आपको अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग और डोमेन नेम खरीदना होगा । अगर आप फ्री में डोमेन नेम चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले होस्टिंग खरीदनी चाहिए ।

क्योंकि एक बढ़िया होस्टिंग के साथ आपको एक अच्छा डोमेन नाम भी एक साल के लिए फ्री में मिल जाता है । अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको होस्टिंग और डोमेन को कनेक्ट करने की भी टेंशन नहीं रहेगी ।

आप शुरुआत में आपको कम दाम में लेकिन बढ़िया परफॉर्मेंस देने वाली होस्टिंग को खरीदना चाहिए । मैं आपको रैकमेंड करूंगा कि आप होस्टिंगर (Hostinger) का होस्टिंग प्लान एक साल के लिए खरीद लें।

यदि आप होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदना चाहते हैं, तो आप मेरे नीचे दिए गए इस पोस्ट को पढ़ लीजिए यहां पर मैंने आपको बताया है कि आप Hostinger से होस्टिंग कर कैसे खरीद सकते हैं । साथी इस पोस्ट में मैं आपके लिए स्पेशल लिंक और कुछ कूपंस भी दिए हैं जिस पर आपको 10% का डिस्काउंट भी मिल जाएगा ।

अगर आपको 70% के अलावा 10% का और डिस्काउंट चाहिए, तो आपको जरूर मेरे इस पोस्ट को पढ़ना चाहिए ।

  • होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें?

#5. वर्डप्रेस को इंस्टॉल करो

होस्टिंगर में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट में लॉगिन कर लेना है । फिर आपको राइट साइड में दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करके होस्टिंग पर चले जाना है । यहां पर आपको डोमेन नाम के नीचे मैनेज (manage) बटन मिलेगा उसे पर आपको क्लिक कर देना है ।

मैनेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा यहां पर आपको पेज को स्क्रॉल डाउन करना है और वेबसाइट वाले क्षेत्र में जाकर वर्डप्रेस को सेलेक्ट करना है । फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर इंस्टॉल वर्डप्रेस पर क्लिक कर देना है

इंस्टॉल पर क्लिक करते ही आपसे कुछ डिटेल्स मांगे जाएंगे । वहां पर आपको अपने वेबसाइट का टाइटल, एडमिन ईमेल, एडमिन यूजर नेम, और पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करना है । आगे आपको कुछ भी सेटिंग को छेड़छाड़ नहीं करना और इंस्टॉल पर क्लिक कर देना है ।

बधाई हो अपने सक्सेसफुली व्हाट प्लेस को इंस्टॉल कर लिया है ।

#6. WordPress theme को इंस्टॉल करें

वर्डप्रेस इंस्टॉल (WordPress Install) करने के बाद अब बारी आती है इस पर एक अच्छी थीम (Theme) लगाने की । एक अच्छी वर्डप्रेस थीम आपके ब्लॉक को अच्छा और सुंदर बनती है ।  थीम आपके ब्लॉक के लिए एक कपड़े के जैसे काम करती है ।

मार्केट में आपको बहुत सारे वर्डप्रेस थीम (WordPress Themes) देखने को मिल जाएंगे । लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा ही थीम ऐसे हैं जो SEO Friendly और देखने में काफी अच्छे हैं ।

अगर आप मुझसे बेस्ट वर्डप्रेस थीम (Best WordPress Theme) के बारे में पूछेंगे, तो मैं आपको Astra और GeneratePress Theme के बारे में ही बताऊंगा । यह दोनों थीम आपको फ्री में और Paid वर्जन में देखने को मिल जाएंगे ।

मैं अपने ब्लॉग्स पर ज्यादातर अस्त्र और जनरेट प्रेस थीम (Astra and GeneratePress Theme) का ही इस्तेमाल करता हूं । यह दोनों थीम काफी लाइटवेट हैं और SEO Friendly भी हैं । जिसकी वजह से यह काफी फास्ट लोड होते हैं ।

वैसे तो वर्डप्रेस में थीम इंस्टॉल (WordPress Theme Install) करने के 3 तरीके हैं, लेकिन यहां पर मैं आपको सबसे आसान तरीके के बारे में बताने वाला हूं । अगर फिर भी आपको बाकी के दो तरीकों को जानना है, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

  • वर्डप्रेस में थीम कैसे इनस्टॉल करें?
  • Best SEO Friendly WordPress Theme कौन सी हैं?

#Step 1. वर्डप्रेस थीम को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के जरिए वर्डप्रेस डैश बोर्ड (WordPress Dashboard) में लॉगिन कर लेना है ।

#Step 2. यहां पर आपको अपने लेफ्ट साइड के 3 लाइन पर क्लिक करना है । जैसे ही आप फ्री लाइन पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन आएगा यहां पर आपको अपीरियंस (Appearance) पर क्लिक करना है ।

WordPress Themes Kaise Install Kare Hindi
WordPress Themes Kaise Install Kare Hindi

#Step 3. अब यहां पर आपको थीम्स (Themes) पर क्लिक करना है ।

#Step 4. यहां पर आपको पहले से इंस्टॉल कुछ थीम्स  दिखाई देंगे, लेकिन आपको एड न्यू थीम (Add New Themes) पर क्लिक करना है ।

WordPress Themes Kaise Install Kare
WordPress Themes Kaise Install Kare

#Step 5. यहां पर आपको एक सच बार दिखाई देगा, जिसमें आपको उसे थीम का नाम टाइप करना होगा जिसे आप अपने ब्लॉग पर इंस्टॉल करना चाहते हैं ।

#Step 6. अब आपके सामने आपके द्वारा टाइप किए गए नाम का थीम आ गया होगा । आपको उसे टीम के ऊपर एक बार क्लिक करना है और ऊपर की ओर इंस्टॉल (Install) बटन पर क्लिक करना है ।

WordPress Themes Kaise Install Kare in Hindi
WordPress Themes Kaise Install Kare in Hindi

जैसे ही आप इंस्टॉल पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया थीम आपके ब्लॉग पर इंस्टॉल हो जाएगा । अब आपको अपने थीम को अपने अनुसार कस्टमाइज कर लेना है ।

Note:- एक बात आपको हमेशा ध्यान में रखना होगा की जब भी आप अपने ब्लॉग के थीम को कस्टमाइज करें तो उसको जितना सिंपल हो सके उतना सिंपल रखें । अगर आप उसको ज्यादा ही कस्टमाइज कर देंगे तो ब्लॉग की स्पीड (Blog Speed) कम हो सकती है ।

#7. WordPress Plugin को इंस्टॉल करें

वर्डप्रेस में नए फीचर को ऐड करने के लिए हमें वर्डप्रेस प्लगइन (WordPress Plugin) की जरूरत पड़ती है । वर्डप्रेस प्लगइन एक कोड होता है, जिसको हम अलग से अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर इनस्टॉल करते हैं ।

कुछ वर्डप्रेस प्लगइन फ्री होते हैं तो वहीं कुछ वर्डप्रेस प्लगइन को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होते हैं । लेकिन हर नए ब्लॉगर के लिए वर्डप्रेस के फ्री प्लगइन ही काफी होते हैं ।

वर्डप्रेस पर प्लगइन को इंस्टॉल करने के तीन तरीके होते हैं । लेकिन यहां पर मैं आपको उनमें से सबसे आसान तरीके को ही बताने वाला हूं । अगर आपको बाकी के दोनों तरीकों को जानना है तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

  • वर्डप्रेस में प्लगइन को कैसे इनस्टॉल करें?

#Step 1. वर्डप्रेस प्लगइन को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाना है  ।

#Step 2. अब यहां पर प्लगिंस (Plugins) के ऊपर क्लिक करना है ।

#Step 3. जैसे ही आप प्लगिंस पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको तीन और ऑप्शन देखने को मिलेगा । जिसमें से आपको सेकंड ऑप्शन ऐड न्यू प्लगिंस (Add New Plugins) पर क्लिक करना है ।

WordPress Plugin Kaise Install Kare in Hindi
WordPress Plugin Kaise Install Kare in Hindi

#Step 4. अब यहां पर आपको एक सर्चबार दिखेगा जिसमें आपको उस प्लगइन का नाम लिखना है, जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं ।

#Step 5. यहां पर आपका प्लगइन शो होने लगेगा, अब आपको सिंपली इंस्टॉल पर क्लिक करना है और फिर एक्टिवेट पर क्लिक कर देना है ।

WordPress Plugin Kaise Install Kare
WordPress Plugin Kaise Install Kare

अपने सक्सेसफुली वर्डप्रेस प्लगइन को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर इंस्टॉल कर लिया है । इसी प्रकार से आप अन्य प्लगिंस को भी इंस्टॉल कर सकते हैं ।

Note:- आपको जितने हो सके उतने कम प्लगिंस को अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में इस्तेमाल करना चाहिए । प्लगिंस आपके ब्लॉग के स्पीड को धीमा कर देती हैं । इसीलिए आपको सिर्फ जरूरी के प्लगिंस को इंस्टॉल करने चाहिए ।

  • वर्डप्रेस के लिए जरूरी प्लगिंस कौन से हैं?
  • Rank Math Plugin की सेटिंग कैसे करें?

#8. महत्वपूर्ण पेज को बनाएं

अगर आप गूगल एडसेंस से पैसे कामना चाहते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग पर चार पेज (About us, Contact us, Privacy policy, Disclaimer ) को बनाने होंगे । इन पेज के बिना गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) का अप्रूवल आपको कभी भी नहीं मिलेगा ।

इन सारे पेज को बनाना काफी आसान है । About us पेज में आपको अपने बारे में और अपने ब्लॉक के बारे में लिखना होता है, जिसे आप खुद से कर सकते हैं । बाकी के पेजों को बनाने के लिए आप टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं । गूगल पर आपको कई सारे ऐसे टूल मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप प्राइवेसी पॉलिसी और डिस्क्लेमर जैसे पेज को आसानी से बना सकते हैं ।

इन पेज को बनाने के लिए आपको पेज का नाम और उसके आगे जनरेटर लिखकर गूगल (Google) में सर्च करना है । (जैसे:- Privacy Policy Generator) उसके बाद किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके अपना नाम, ब्लॉक का यूआरएल, और ईमेल आईडी भर के सबमिट कर देना है । टूल्स आपके लिए पेज का कंटेंट जनरेट करके दे देंगे । उसे वहां से कॉपी करके अपने पेज पर पेस्ट करके पब्लिश कर दीजिए ।

अगर अभी भी आपको पेज बनाने में दिक्कत हो रही है तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

  • प्राइवेसी पॉलिसी और डिस्क्लेमर का पेज कैसे बनाएं?

#9. अपना पहला पोस्ट लिखिए

बिना अच्छा ब्लॉग पोस्ट (Blog Post) लिखे बिना आप कभी भी पैसे नहीं कमा सकते है। आप जो पोस्ट लिखते है उसी से लोग आपके ब्लॉग और आपको पहचानते है। जब लोग आपके ब्लॉग को पढ़ने आते हैं, तब जाकर गूगल ऐडसेंस आपको पैसा देता है ।

शुरुआती समय में मोबाइल से ब्लॉग लिखने में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है । लेकिन जैसे ही आपको इसकी प्रैक्टिस होगी आपको यह आसान लगने लगेगा । 

मैं आपको सलाह दूंगा आपकी डायरेक्ट ब्लॉग में पोस्ट लिखने के बजाय आप पहले अपने पोस्ट को किसी नोटपैड में लिखें फिर आप लिखे गए पोस्ट को नोटपैड से कॉपी करके अपने ब्लॉग में पेस्ट करें और उसके बाद बाकी के सेटिंग्स को करके ब्लॉग को पब्लिश कर दें ।

जब आप पोस्ट लिख लेंगे तो पोस्ट में लगाने के लिए आपको फीचर इमेज की जरूरत पड़ेगी। जिसे बनाने के लिए आप Canva या किसी दूसरे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आपको शुरुआत में SEO Friendly Blog Post लिखने नहीं आएगा । इसके लिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है, शुरू में हर किसी को नहीं पता होता कि एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें । 

इसलिए आपको जैसे भी लिखना आता है आप लिखकर पब्लिश कर दीजिए । बाद में आप इस टाइम टू टाइम अपडेट करके सही कर सकते हैं

हां लेकिन यूआरएल (URL) का आपको खास ध्यान देना होगा क्योंकि एक बार जो यूआरएल बन जाता है उसे बदला नहीं जा सकता । अगर आप अपने यूआरएल को बदलने की कोशिश करेंगे तो आपका SEO और Ranking खराब हो सकता है । इसलिए सिंपल यूआरएल रखें । 

SEO Friendly URL बनाने के लिए आपको यूआरएल में अपने में Keyword को ही रखना चाहिए । इसमें आपको Date, Months और years कभी भी नहीं लिखना चाहिए ।

मान लीजिए आप एक पोस्ट लिख रहे हैं कि ” 2024 में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें” तो इसका यूआरएल आपको “Blogging Kaise Shuru kare” बनाना होगा ना की “2024 me Blogging kaise shuru kare” यह गलत हो जाएगा ।

अगले साल यानी 2025 में इस यूआरएल “2024 me Blogging kaise shuru kare” का रैंकिंग डाउन हो जाएगा ।

#10. अपने ब्लॉग का SEO करें

किसी भी ब्लॉग के लिए SEO एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है । क्योंकि इसके बिना आपका ब्लॉग कभी भी यूजर तक नहीं पहुंच पाएगा । बिना SEO के आप गूगल में कभी भी रैंक नहीं कर पाएंगे ।

SEO एक बहुत ही बड़ा फील्ड है, इसको सीखने में आपको बहुत टाइम लगने वाला है । इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप SEO का ज्यादा टेंशन ना लेते हुए हैं पहले ब्लॉगिंग पर ज्यादा ध्यान दें ।

लेकिन यहां पर अब आपका मन में सवाल आ रहा होगा कि बिना एक ओके  ब्लॉग पोस्ट को कैसे रैंक करवा सकते हैं, तो यह सवाल बिल्कुल सही है ।

आपको उतना ही SEO के बारे में अभी जानना है, जितना आपको जरूरत है । बाकी के SEO को आप धीरे-धीरे एक-एक करके सीखते जाएंगे ।

Blog Post का SEO करने के लिए आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना होता है ।

  1. Keyword Research
  2. Unique Article
  3. Keywords की सही प्लेसमेंट
  4. Headings में Keyword
  5. CTA
  6. URL
  7. Feature Images

जब आप अपने ब्लॉग पर 5 पोस्ट लिख लें, तो अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console)में जरूर ऐड कर दें । अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो गूगल को कभी पता नहीं चलेगा कि आपने कोई ब्लॉक बनाया है प्रोग्राम

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO करके उसे पहले पेज पर रैंक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप मेरे इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

  • Blog का SEO kaise kare?
  • ब्लॉग पोस्ट का SEO कैसे करें?
  • Image का SEO कैसे करें?

#11. ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

जब आप सफलता पूर्वक एक ब्लॉग बना लेते हैं और उसे पर रोजाना ब्लॉक पोस्ट लिखकर पब्लिश करते हैं, तो आपका ब्लॉग धीरे-धीरे Grow करने लगता है । जब आपके ब्लॉग पर रोज के 100 लोग पढ़ने के लिए आने लगते हैं तब आप गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) का अप्रूवल लेकर उससे पैसे कमा सकते हैं ।

इसके अलावा आप अपने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग, गेस्ट पोस्टिंग के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं । अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ब्लॉगिंग से किन-किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकता है, तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

  • ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे और नुकसान

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के कुछ फायदे भी हैं तो वहीं कुछ उसके नुकसान भी है । चलिए एक-एक करके जानते हैं कि मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे और नुकसान क्या-क्या है ।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे

सबसे पहले हम मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के फायदे के बारे में जानते हैं ।

  1. सरलता: मोबाइल ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी समय और कहीं से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं। आपको केवल अपने मोबाइल डिवाइस पर एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
  2. पोर्टेबिलिटी: मोबाइल डिवाइस के साथ-साथ चलने वाले ब्लॉगिंग ऐप्स के उपयोग से आपको कहीं भी अपने ब्लॉग का प्रबंधन करने की सुविधा मिलती है।
  3. तत्काल प्रतिक्रिया: मोबाइल ब्लॉगिंग के माध्यम से, आप अपने पाठकों और अन्य ब्लॉगरों के साथ तत्काल प्रतिक्रिया साझा कर सकते हैं, जो आपके ब्लॉग की विशेषताओं और आलेखों को और अधिक महत्वपूर्ण बनाता है।
  4. सामग्री की साझेदारी: मोबाइल ब्लॉगिंग के माध्यम से, आप अपने सोशल मीडिया खातों पर सामग्री को आसानी से साझा कर सकते हैं, जो आपके ब्लॉग के प्रसारण को बढ़ा सकता है।
  5. क्रिएटिविटी: ज्यादातर मोबाइल ब्लॉगिंग ऐप्स में उपलब्ध टूल्स क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं, जो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को और रूचिकर बनाने में मदद करते हैं।
  6. साइट संचालन: कुछ मोबाइल ब्लॉगिंग ऐप्स आपको ब्लॉग के संचालन को सीधे अपने मोबाइल डिवाइस से करने की अनुमति देते हैं, जिससे आप अपने ब्लॉग को कहीं से भी अपडेट कर सकते हैं।
  7. समय की बचत: मोबाइल ब्लॉगिंग के द्वारा, आप अपने समय का उपयोग समझदारी से कर सकते हैं। किसी भी समय, जहां भी, आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं बिना किसी स्थानीय सेटअप की आवश्यकता के।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के नुकसान

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के कुछ नुकसान भी हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हो सकते हैं:

  1. छोटे डिस्प्ले साइज़: मोबाइल डिस्प्ले का आकार बड़े डेस्कटॉप स्क्रीन के मुकाबले छोटा होता है, जिससे ब्लॉगिंग करना कठिन हो सकता है, खासकर यदि आप लंबे और विस्तृत लेख लिख रहे हैं।
  2. स्क्रीन की रोशनी और आंधापन: मोबाइल स्क्रीन की रोशनी और आंधापन के कारण आंखों में तनाव हो सकता है, जो लंबे समय तक ब्लॉगिंग करने पर परेशानी का कारण बन सकता है।
  3. स्क्रीन की सीमित समय की ग़ंवाई: बड़े डिस्प्ले के मुकाबले, मोबाइल स्क्रीन पर ब्लॉगिंग करने में समय ज्यादा लग सकता है।
  4. टंच-स्क्रीन की सीमित संवेदनशीलता: मोबाइल टच-स्क्रीन की संवेदनशीलता डेस्कटॉप की माउस और कीबोर्ड की तुलना में कम हो सकती है, जिससे लंबे टेक्स्ट को लिखना मुश्किल हो सकता है।
  5. कैपेसिटी और कंप्यूटिंग पॉवर की सीमा: मोबाइल डिवाइसेस की कैपेसिटी और कंप्यूटिंग पॉवर डेस्कटॉप और लैपटॉप्स के मुकाबले कम हो सकती है, जिससे आपके पास केवल सीमित विकल्प होते हैं।
  6. वेबसाइट का डिज़ाइन और प्रबंधन: कुछ ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म और टूल मोबाइल से वेबसाइट के डिज़ाइन और प्रबंधन को सीमित करते हैं, जिससे आपको कुछ विशेष फ़ंक्शन्स और विकल्प स्थापित नहीं कर सकते हैं।
  7. विनियमित सामग्री निर्माण की कठिनाई: लंबे पाठों, उच्च गुणवत्ता की छवियों, और अन्य विशेषताओं की विनियमित सामग्री निर्माण मोबाइल डिवाइस पर कठिन हो सकती है।

इन नुकसानों के बावजूद, बहुत से लोग मोबाइल ब्लॉगिंग का उपयोग करते हैं ताकि वे अपने ब्लॉग को को आसानी से अपडेट कर सकें।

कुल मिला जलाकर मोबाइल से ब्लागिंग करना कितना आसान या मुश्किल है यह डिपेंड करता है आपके ऊपर कि आप मोबाइल से ब्लागिंग कर पाते हैं या फिर नहीं ।

इस ब्लॉग में मैंने बताया कि आप मोबाइल से ब्लागिंग कैसे करें । शायद यहां पर बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनका या पोस्ट पढ़ने के बाद भी समझ में नहीं आ रहा होगा कि एक ब्लॉग कैसे बनाएं? इसलिए मैंने आपके लिए एक और पोस्ट लिखा है जिसमें मैंने Step by Step बताया है कि Mobile se Blog kaise Banaye

इस पोस्ट में मैंने Videos और Photos का इस्तेमाल करके बिल्कुल सरलता के साथ बताया है । इस पोस्ट में मैं नीचे रिसर्च से लेकर ब्लॉक सेटअप करने, seo friendly post लिखने, गूगल सर्च कंसोल में ऐड करने और ऐडसेंस का अप्रूवल लेने तक के प्रक्रिया को वीडियो और फोटो के साथ बिल्कुल आसान तरीके से बताया है ।

  • Mobile se Blog kaise Banaye? Step by Step तरीका

इस पोस्ट को लिखने में अभी 10 दिन का और टाइम लगने वाला है । इसलिए आप सभी Hindify के WhatsApp Channel और Telegram Group में जरूर चाहिए, ताकि आपको इसका अपडेट जल्द से जल्द मिल सके

FAQs about Mobile se Blog Kaise Banaye

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

हां, मोबाइल से ब्लागिंग किया जा सकता है । शुरुआती समय में मैं भी मोबाइल से ही ब्लॉगिंग करता था ।

मोबाइल से ब्लॉगिंग करके कितना पैसा कमा सकते है?

ब्लागिंग में बहुत पैसा है, आप जितना काम करेंगे उतना ज्यादा पैसा आप ब्लॉगिंग से कम पाओगे ।

मोबाइल से ब्लॉग बनाने में कितना खर्चा आएगा?

मोबाइल से ब्लॉग बनाने में आपको 3000 से 4000 के बीच खर्च आएगा, जो की डोमेन और होस्टिंग का होता है ।

ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा फोन कौन है?

यदि आप ब्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपको मेरा यह पोस्ट ( ब्लॉगिंग के लिए बेस्ट स्मार्टफोन ) पढ़ना चाहिए ।

अंतिम शब्द: मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाएं?

आज आपने सीखा की Mobile Se Blog Kaise Banaye और उससे पैसे कैसे कमाए । अब आप मोबाइल से ब्लॉग बनाकर उसे पर पोस्ट लिखकर गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं ।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह पोस्ट मोबाइल से ब्लॉक कैसे बनाएं जरूर पसंद आया होगा । अगर आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ।

अगर आपको हमारे इस पोस्ट से जुड़ी कोई समस्या या सवाल है, तो आप उसे हमसे पूछ सकते हैं। 

ऑनलाइन पैसे कमाने और ब्लॉगिंग से जुड़ी अपडेट सबसे पहले अपने के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम में जुड़ सकते हैं ।

Leave a Comment