2024 में Successful Blogger Kaise Bane?

Successful Blogger Kaise Bane: आज के इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि आप एक सफल ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं । आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका Blogging और YouTube है ।

हर नए ब्लॉगर चाहता है कि वह एक सफल ब्लॉगर बन जाए । लेकिन क्या आपको पता है कि एक सक्सेसफुल ब्लॉगर में ऐसी क्या खासियत होती है, जिसके कारण वह अपने कंपीटीटर को पीछे छोड़कर एक सफल ब्लॉगर बन पाता है ।

यदि आप अभी तक एक सक्सेसफुल ब्लॉगर नहीं बन पाए हैं, तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉगिंग करने का सही तरीका नहीं पता है । लेकिन अगर आप आज के इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ लेते हैं, तो आपको वह सारे राज मालूम हो जाएंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिसका इस्तेमाल कर कोई भी नए ब्लॉगर एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकता है । अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं और एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं, तो आपको इसमें 6 से 12 महीने का टाइम तो देना ही होगा । क्योंकि ब्लॉगिंग एक टाइम टेकिंग प्रक्रिया है ।

चलिए जानते हैं कि आप एक सफल ब्लॉगर कैसे बन सकते हैं?

Contents

2024 में सफल ब्लॉगर कैसे बने?

2024 में एक सफल ब्लॉगर कैसे बने? इसको जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि आखिरकार एक ब्लॉगर करता क्या है । वह कौन-कौन से कम है जो एक ब्लॉगर करता है ।

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है, जो ब्लॉग बनता है उसे पर पोस्ट लिखता है और उसे मैनेज करता है । आपको लग रहा होगा कि यह तो बहुत थोड़ा काम है । लेकिन असल में ऐसा है नहीं!

जब आप इस पोस्ट के लास्ट तक पहुंचेंगे, तो आपको मालूम चल जाएगा कि आखिरकार एक ब्लॉगर, सफल ब्लॉगर बनने के लिए कौन-कौन से काम करता है ।

Successful Blogger Kaise Bane
Successful Blogger Kaise Bane

28+ Pro Blogging Tips in Hindi (सफल ब्लॉगर कैसे बनें)

सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपको कई सारे काम करने पड़ते हैं । उनमें से कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें आपको सबसे पहले करना होता है । इस पोस्ट में मैंने आपको 28+ Blogging Tips in Hindi के बारे में बताया है । जिसका इस्तेमाल करके आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं ।

मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं। अगर आप मेरे द्वारा बताए गए इन तरीकों को फॉलो करते हैं, तो आप 6 से 12 महीने के अंदर एक सफल ब्लॉगर बन जाएंगे ।

#1 – ब्लॉग के लिए सही नीचे का चुनाव करें ।

अगर आप एक ब्लॉगर बनने की सोच रहे हैं और आपने सही ब्लॉगिंग नीच (Blogging Niche) का चुनाव कर लिया, तो आप ब्लागिंग में 40% सफल हो चुके हैं । एक सही ब्लॉगिंग नीच आपको ब्लागिंग में सफल बना सकता है वहीं दूसरी तरफ एक गलत ब्लॉगिंग नीच आपके ब्लॉगिंग करियर को खत्म कर सकता है ।

इसलिए ब्लागिंग में अपना करियर बनाने का सबसे पहला स्टेप ही है सही ब्लॉगिंग नीच का चुनाव करना । यहीं पर ज्यादातर नए ब्लॉगर फेल हो जाते हैं । क्योंकि वह अपने लिए गलत ब्लॉगिंग नीच का चुनाव कर लेते हैं ।

यदि आप किसी दूसरे ब्लॉगर को देखकर अपना ब्लॉगिंग नीचे का चुनाव कर रहे हैं, तो इस प्रकार से आप कभी भी अपने लिए एक Profitable Blog Niche का चुनाव नहीं कर पाएंगे । Profitable Blogging Niche का चुनाव आप तभी कर पाएंगे जब आपको मालूम होगा कि Blogging Niche Kya Hai? और यह कितने प्रकार के होते हैं?

यदि आप ब्लॉगिंग नीचे के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो मेरे इन दोनों पोस्ट को पढ़िए । इनको पढ़ने के बाद आपको ब्लॉगिंग नीचे से रिलेटेड कोई भी समस्या नहीं होगी ।

#2 – सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करें ।

ब्लॉगिंग करने के लिए मार्केट में बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप एक ब्लॉग बना सकते हैं और उसे पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में नए ब्लॉगर गलत ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चयन कर लेते हैं ।

जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । सफल ब्लॉगर बनने के सफर में सही ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का चुनाव करना काफी जरूरी है ।

ब्लॉगर के बीच में दो ही प्लेटफार्म (Blogger और WordPress) सबसे ज्यादा पॉपुलर है । लेकिन इन दोनों में से सबसे ज्यादा पॉपुलर WordPress है । क्योंकि इसमें ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सारे फीचर मिलते हैं, जिसके कारण इस प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग करना आसान हो जाता है ।

हालांकि, वर्डप्रेस को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी ।

#3 – सही डोमेन नाम का चुनाव करें ।

Domain Name खरीदना बेहद ही आसान काम है, वहीं एक अच्छा Domain Name खरीदना बेहद ही मुश्किल काम है। एक डोमेन नाम आपके ब्लॉग या ऑनलाइन बिजनेस का पता होता है, जिसका इस्तेमाल आपके ब्लॉग को ढूंढने के लिए किया जाता है ।

एक अच्छा डोमेन नाम वही होता है, जो आपके ब्लॉग के नीच को दर्शाए जिसे पढ़ने के बाद पता चल जाए कि आपका ब्लॉग कि नीच में है ।

एक अच्छा डोमेन नेम वही होता है जिसे आसानी से याद किया जा सके । जैसा कि मेरा डोमेन Hindify.net है । यह डोमेन नाम छोटा है और इसे याद करना भी काफी आसान है ।

यदि आपको डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी चाहिए और आपको यह भी जानना है कि डोमेन नाम कैसे खरीदें? तो आप मेरे इन पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

#4 – बेहतरीन होस्टिंग का चुनाव करें ।

ज्यादातर नए ब्लॉगर होस्टिंग खरीदने में भी गलती करते हैं, जिसके कारण उन्हें ब्लागिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खराब होस्टिंग होने के कारण जब ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ता है, तो उनका ब्लॉग हमेशा डाउन ही रहता है ।

जिसके कारण गूगल उनके ब्लॉग को रैंक नहीं करता और दूसरा कोई विजिटर दोबारा उस पर विजिट भी नहीं करता । शुरुआती टाइम में नए ब्लॉगर सस्ते होस्टिंग के चक्कर में किसी भी कंपनी से होस्टिंग खरीद लेते हैं ।

लेकिन अगर आपको ब्लागिंग में सफल होना है तो आपको वर्डप्रेस के लिए एक बेहतरीन होस्टिंग का चुनाव करना चाहिए । जिससे आप आप एक सफल ब्लॉगर बन सके ।

यदि आप बिना जानकारी के वेब होस्टिंग खरीदते हैं, तो आप एक गलत वेब होस्टिंग खरीद बैठेंगे और इसका खामियाजा आपको आगे चलकर भुगतना पड़ेगा । इसलिए यही बेहतर होगा कि आप वेब होस्टिंग खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी ले ।

#5 – वर्डप्रेस ब्लॉग का सेटअप करें।

जब आप डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद लेते हैं, तो अब बारी आती है उस पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करने की । कई सारे नए ब्लॉगर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने में भी कोई सारी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण उनका ब्लॉग गूगल में इंडेक्स नहीं होता है ।

इसलिए आपको भी इसको इंस्टॉल करने से पहले इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी ले लेनी चाहिए। वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें इसके लिए आपको यूट्यूब पर बहुत सारे ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें इसके बारे में सीख सकते हैं ।

#6 – वर्डप्रेस पर जरूरी प्लगइन और थीम को इंस्टॉल करें ।

जब आप एक बार वर्डप्रेस ब्लॉग का सेटअप कर लेते हैं, तो उस पर वर्डप्रेस थीम और वर्डप्रेस प्लगइन को इंस्टॉल करना जरूरी होता है । वर्डप्रेस एक ऐसी लाइब्रेरी है, जिसके पास हजारों नहीं लाखों में वर्डप्रेस थीम और वर्डप्रेस प्लगइन अवेलेबल है ।

ऐसे में एक सवाल उठाता है कि हम अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर कौन सा थीम इंस्टॉल करें और कौन से जरूरी प्लगइन को इंस्टॉल करें ।

चलिए सबसे पहले हम वर्डप्रेस थीम के बारे में बात कर लेते हैं । वैसे तो आपको वर्डप्रेस के लिए बहुत सारे थीम मिल जाएंगे । जब भी आप अपने ब्लॉग के लिए थीम का चुनाव करें, तो आप ऐसे थीम का चुनाव करें जो SEO-friendly और Lightweight हो ।

यदि आप मुझसे जानना चाहते हैं तो मैं आपको GeneratePress और Astra का थीम इंस्टॉल करने की सलाह दूंगा । क्योंकि यह थीम SEO-friendly और Lightweight है ।

वर्डप्रेस थीम कैसे इनस्टॉल करें इसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।

चलिए अब वर्डप्रेस प्लगइन के बारे में जान लेते हैं । थीम के जैसे ही वर्डप्रेस के पास लाखों प्लगिंस हैं, जिन्हें अलग-अलग फंक्शन को करने के लिए बनाया गया है। लेकिन एक ब्लॉगर के लिए कुछ जरूरी प्लगइन है, जो उन्हें अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर इंस्टॉल करना चाहिए ।

वर्डप्रेस ब्लॉग पर इंस्टॉल करने के लिए कुछ जरूरी प्लगिंस

  1. Google Site Kit
  2. Rank Math SEO
  3. Table of Content
  4. Web Stories
  5. Jetpack 
  6. Akismet 
  7. Wordfence Security
  8. Contact Form
  9. UpdraftPlus 
  10. WPCode Lite
  11. LiteSpeed Cache

यहां पर मैंने जितने भी प्लगइन को बताया है, वह सभी अलग-अलग फीचर को परफॉर्म करते हैं । आपको ऐसा लगता है कि इनमें से कोई फीचर आपके ब्लॉग के लिए जरूरी नहीं है तो आप उस प्लगइन को इंस्टॉल मत करें ।

#7 – जरूरी पेज को बनाएं ।

यदि आप अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं, जो कि हर नया ब्लॉगर शुरुआत में गूगल ऐडसेंस के जरिए ही पैसा कमाता है, तो आपको अपने ब्लॉग पर कुछ जरूरी पेज बनाने होंगे।

यदि आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं और उसे एक प्रोफेशनल ब्लॉग के जैसे दिखाना चाहते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग पर कुछ पेज ( About, contact, Privacy Policy, disclaimer) को बना लेना चाहिए । 

यह पेज आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेने में मदद करते हैं और आपके ब्लॉग को एक प्रोफेशनल ब्लॉग की तरह शो करते हैं  ।

#8 – ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल और गूगल एनालिटिक्स में जोड़ें ।

जब आप एक ब्लॉग बनाकर उस पर 5 से 10 Blog Posts लिख लेते हो, तो अब आपको यह देखना है कि आपका ब्लॉग किस कीवर्ड (Keyword) पर रैंक कर रहा है और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कहां-कहां से और कैसे-कैसे आ रहा है । इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) और गूगल एनालिटिक्स (Google Analytics) में ऐड करना होगा ।

गूगल सर्च कंट्रोल के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग को गूगल में इंडेक्स करा सकते हैं और आपका ब्लॉग किस कीवर्ड पर किस पोजीशन पर रैंक कर रहा है यह भी चेक कर सकते हैं । गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को 2x 4x भी कर सकते हैं ।

इसके ऊपर में बहुत जल्द ही एक आर्टिकल लिखने वाला हूं जिसका लिंक आपको यही पर देखने को मिलेगा ।

गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पर आ रहे ट्रैफिक का जायजा ले सकते हो । इस टूल का इस्तेमाल करके आप जान सकते हो कि आपके ब्लॉग पर किस-किस कंट्री से ट्रैफिक आ रहा है । इसी के साथ आप यह भी जान सकते हो कि आपके ब्लॉग पर किस प्रकार का ट्रैफिक है ।

इसके अलावा गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल आप और भी तरीकों से कर सकते हो । हालांकि, गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल ब्लॉगर ब्लॉग पर आ रहा है ट्रैफिक को देखने के लिए ही करते हैं ।

#9 – ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च करें ।

आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल के पहले पेज के पहले स्थान पर रैंक करा सकते हैं । लेकिन इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) के बारे में सीखना होगा ।

कीवर्ड रिसर्च एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए हम किसी कीवर्ड के लिए जानकारी इकट्ठा करते हैं । कीवर्ड रिसर्च करके हम किसी भी कीवर्ड का कंपटीशन, और उसके वॉल्यूम का पता लगते हैं । कीवर्ड रिसर्च से हमें कीवर्ड पर चल रहे एडवर्टाइजमेंट के बारे में भी पता चलता है ।

जनरली कीवर्ड दो तरह के होते हैं, पहला Short Tail Keyword और दूसरा Long Tail Keyword । short Tail Keyword में रैंक करना थोड़ा मुश्किल होता है वहीं दूसरी तरफ Long Tail Keyword में रैंक करना थोड़ा आसान होता है । इसलिए आपको हमेशा Long Tail Keyword पर ही अपना ब्लॉक पोस्ट लिखना चाहिए ।

#10 – ब्लॉग पोस्ट मैनेज करने के लिए सिस्टम बनाएं ।

यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को मैनेज करने के लिए एक सिस्टम को बनाना चाहिए । जिसमें आप अपने ब्लॉग पर लिखे गए पोस्ट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं ।

इसके इस्तेमाल से आप यह जान सकते हैं कि अपने किन-किन टॉपिक पर  ब्लॉग पोस्ट लिख दिया है और आपको आगे किन-किन टॉपिक पर ब्लॉक पोस्ट को लिखना है । इसी के साथ आप इस सिस्टम का इस्तेमाल करके आसानी से इंटरनल लिंकिंग भी कर सकते हैं ।

इस प्रकार के मैनेजमेंट सिस्टम बनाने के लिए आप MS Excel या Google Sheet का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

#11 – पोस्ट को सरल भाषा में लिखें ।

जब भी आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट को लिखे तो उसे आम बोलचाल की भाषा में लिखें । जिससे आपके ब्लॉग को पढ़ने में आसानी हो । मैंने देखा है कि कई सारे ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट को लिखते हैं, तो उसमें ऐसे ऐसे हिंदी शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जिनका मतलब भी शायद बहुत से लोगों को नहीं मालूम होगा ।

अगर आप भी भारी भरकम शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो इनका इस्तेमाल करना बंद कीजिए और सरल शब्दों का इस्तेमाल करिए । भारी भरकम शब्दों का प्रयोग करने से कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर दोबारा नहीं आएगा ।

इसलिए जब भी अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखे तो आम बोलचाल की भाषा में लिखें ।

#12 – हाई क्वालिटी पोस्ट लिखें ।

अपने हर किसी को यह कहते हुए सुना होगा कि हाई क्वालिटी पोस्टर लिखो । लेकिन क्या आपने सोचा है कि हाई क्वालिटी पोस्टर आखिरकार होता क्या है ? 

हाई क्वालिटी पोस्ट उसे कहते हैं, जिसको पढ़ने के बाद यूजर का आपके ब्लॉग पर आने का मकसद पूरा हो जाए । यानी उसे आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर उसे टॉपिक के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ आ जाए ।

अपने पोस्ट को हाई क्वालिटी पोस्ट बनाने के लिए आपको उसमें फोटोस और वीडियो को भी जोड़ना चाहिए ।

#13 – पोस्ट को पब्लिश करने से पहले दोबारा पढ़ें ।

पोस्ट को पब्लिश करने से पहले एक बार दोबारा जरूर पढ़ें । ऐसा करने से आप अपने पोस्ट में कई सारी गलतियों को निकाल सकते हैं । इसके अलावा जब आप अपने पोस्ट को दोबारा पढ़ते हैं, तो आप इसमें कुछ और चीजों को ऐड कर सकते हैं।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने पोस्ट के ज्यादातर ग्रामेटिकल एरर को खत्म कर सकते हैं और इसी के साथ आपका पोस्ट एक हाई क्वालिटी पोस्ट बन जाएगा ।

#14- पोस्ट लिखने का अपना स्टाइल बनाएं ।

ब्लॉग पोस्ट को लिखने के लिए अपना खुद का एक स्टाइल बनाओ । यदि आप सचमुच ब्लागिंग में सफलता पाना चाहते हो, तो आपको अपना एक यूनिक स्टाइल बनाना होगा । आप अपने ब्लॉग को यूनिक कस्टमाइज करो इसी के साथ आप ब्लॉग पोस्ट के लिखने के तरीके को भी दूसरों से अलग रखो ।

#15 – पोस्ट में CTA जरूर जोड़ें ।

जब भी आप एक पोस्ट लिखो, तो उसके बीच में या लास्ट में CTA (Call To Action) जरूर ऐड करो । ऐसा करके आप अपने ऑडियंस को अपने पोस्ट के साथ इंगेज कर सकते हो । आप उन्हें पोस्ट पर कमेंट करने के लिए कह सकते हो या फिर अपने व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में ज्वाइन करने के लिए कह सकते हो ।

इसके अलावा भी कई सारे CTA होते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने पोस्ट में कर सकते हो ।

#16 – SEO पर ध्यान दें ।

ब्लॉग को गूगल के पहले पेज पर रैंक करने के लिए आपको SEO पर भी ध्यान देना होगा । हालांकि SEO एक बहुत बड़ा फील्ड है इसको सीखने में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है । लेकिन फिर भी आपको On Page SEO और पोस्ट लिखने के लिए Keyword Research को सबसे पहले सीखना होगा ।

उसके बाद आप जैसे-जैसे ब्लागिंग में आगे बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे आप जरूरत के हिसाब से SEO को सिखाते जाना ।

#17 – Passion और Credibility दिखाएं ।

सबसे जरूरी चीज है आप जिस भी ब्लॉगिंग नीच में काम कर रहे हो उसमें अपना एक रेपुटेशन बनाओ । आप अपने रीडर का विश्वास जीतो । आप अपने रीडर को यह एहसास दिलाओ कि आप जीस Blog Niche में काम कर रहे हो उसके लिए आप कितने passionate हो ।

आप अपने रीडर को आपको परखने का मौका दें । इसी से रीडर आपके passion और credibility को परख सकते हैं।

#18 – Consistent रहे ।

यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको कंसिस्टेंट रहना होगा। आपको हर दिन अपने ब्लॉग को अपडेट करना होगा, अपने ऑडियंस के कमेंट का जवाब देना होगा उनसे इंटरेक्ट करना होगा । इसी के साथ आपको अपने ब्लॉग पर लगातार कंसिस्टेंसी के साथ पोस्ट को लिखना होगा ।

यदि आप हफ्ते में एक पोस्ट डालते हैं तो आपको किसी भी हाल में हर हफ्ते एक पोस्ट डालना है । यदि आप हर 2 दिन में पोस्ट डालते हैं, तो आपको किसी भी हाल में हर 2 दिन में पोस्ट डालना है ।

#19 – अपने नीच में दूसरे ब्लॉग को पढ़ें ।

जब आप अपने नीच में दूसरे ब्लॉगर को पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि आपका कंपीटीटर किस प्रकार से ब्लॉग पोस्ट को लिखते हैं । इसी के साथ आपको आपके नीच में और टॉपिक मिलेंगे जिसको आप अपने ब्लॉग पर अच्छे से लिखकर एक्सप्लेन कर सकते हैं ।

#20- खुद को चैलेंज करें ।

अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं, तो आपको हर समय खुद को चैलेंज करना चाहिए । इससे आप अपने आप को निखार पाएंगे और अपने ब्लॉग के लिए और भी बेहतरीन कंटेंट को लिख पाएंगे ।

ऐसा करके आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल पाओगे और अपने ऑडियंस के लिए बेहतरीन से बेहतरीन कंटेंट को लिख पाओगे ।

#21 – ब्लॉग पर बैकलिंक बनाएं ।

ब्लॉग को सफल बनाने के लिए आपको उस पर बैकलिंक (Backlink) भी बनाने होंगे । हालांकि शुरुआती समय में आपको बैकलिंक पर ध्यान नहीं देना है । जब आप अपने ब्लॉग पर 50 पोस्ट लिख चुके हैं और आपको ब्लॉगिंग करते हुए तीन से चार महीने हो गए हो, तब जाकर आप अपने ब्लॉग पर बैकलिंक बनाना शुरू करें ।

बैकलिंक बनाने के नाम पर आपको किसी के ब्लॉग पोस्ट में जाकर कमेंट नहीं करना है । बैंक लिंक बनाने के कई सारे तरीके हैं । जिनमें से कुछ पुराने हो गए हैं जो अब काम नहीं करते हैं ।

आपको हमेशा हाई DA वाली वेबसाइट से ही बैक लिंक लेनी चाहिए ।

#22 – ब्लॉग के ट्रैफिक को कैप्चर करें ।

जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे, तो आपको अपने ब्लॉग के ट्रैफिक को कैप्चर करना होगा । ब्लॉग के ट्रैफिक को कैप्चर करने के लिए आप टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप चैनल का सहारा ले सकते हैं । इसके अलावा आप पुश नोटिफिकेशन टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

पुश नोटिफिकेशन के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर आए विजिटर को ब्लॉग का सब्सक्रिप्शन दिला सकते हैं । अगर कोई विजिटर आपके ब्लॉग को पुश नोटिफिकेशन के द्वारा सब्सक्राइब करता है, तो आप जब भी नया पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखकर पब्लिश करते हो तो उसका नोटिफिकेशन उन तक पहुंच जाता है ।

#23 – अपने पाठकों को पहचानें ।

सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपने ऑडियंस को पहचानना होगा । आपको यह जाना ना होगा की आपके पाठक आपके ब्लॉग से क्या उम्मीद करते हैं । उन्हें आपके ब्लॉग पर क्या पढ़ना पसंद है, वह आपके ब्लॉग पर क्या पढ़ने के लिए आते हैं ।

आप जब ऐसा करेंगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि आपको अपने ब्लॉग पर किस प्रकार के कंटेंट को ज्यादा पब्लिश करना चाहिए । ऐसा करके आप अपने ब्लॉग के विजिटर को अपने ब्लॉग पर दोबारा आने के लिए कन्वेंस कर लेंगे ।

#24 – कमेंट का जवाब दें ।

जब भी कोई रीडर आपके पोस्ट के नीचे कमेंट करें, तो उसके कमेंट का जवाब जरूर दें । ऐसा करने से वह रीडर आपसे कनेक्ट कर पाएगा और दोबारा से ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आपके ब्लॉग पर जरूर विजिट करेगा । इसी के साथ वह दूसरे लोगों के साथ भी आपके ब्लॉक पोस्ट को शेयर करेगा ।

#25 – ब्लॉगिंग के बारे में सीखते रहें ।

ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जिसे लगातार सीखते रहना पड़ता है । आए दिन इसमें नई-नई चीज आते रहते हैं । अगर आप लगातार ब्लॉगिंग के बारे में सीखेंगे नहीं तो आप आउटडेटेड हो जाएंगे ।

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो ब्लागिंग में इस समय क्या चल रहा है इसके बारे में आपको कुछ भी पता नहीं चलेगा और आप आउटडेटेड कंटेंट ही लिखते रह जाएंगे । इसलिए ब्लॉगिंग के बारे में हमेशा सीखने रहिए ।

#26 – जल्दी बाजी ना करें, धैर्य बनाए रखें ।

ब्लॉगिंग एक टाइम टेकिंग प्रक्रिया है । इसको करने में 6 से 12 महीने का टाइम लगता है । इसलिए आपको जल्दी बाजी ना करते हुए धैर्य के साथ ब्लॉगिंग करना चाहिए । जब आप पूरी लग्न के साथ हर रोज ब्लागिंग करेंगे तो आप 6 से 12 महीने के अंदर सफल जरूर हो जाएंगे ।

#27 – ब्लागिंग में Shortcuts का इस्तेमाल ना करें ।

ब्लॉग में जल्दी सफल होने के लिए आपको किसी भी शॉर्टकट को नहीं अपनाना चाहिए । अगर आप ऐसा करते हैं और गूगल के नजर में आ जाते हैं, तो गूगल आपके ब्लॉग को पेनलाइज कर देगा । गूगल धीरे-धीरे आपके ब्लॉग की रैंकिंग को खत्म करने लगेगा ।

इसके बाद आप अपने उस ब्लॉग से एक भी रुपए नहीं कमा पाएंगे । इसलिए जेनुइन तरीके से ब्लॉगिंग को करिए किसी भी शॉर्टकट का इस्तेमाल मत करिए । आप ब्लागिंग में शॉर्टकट का इस्तेमाल करके कुछ समय के लिए पैसे कमा सकते हैं लेकिन आप ब्लॉगिंग में लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे ।

#28 – ब्लॉगिंग कम्युनिटी में जुड़े ।

सोशल मीडिया पर आपको कई सारे ब्लॉगिंग की कम्युनिटी मिल जाएगी । आपको उन ब्लॉगिंग कम्युनिटी को ज्वाइन करना है । ऐसा करने से आपको ब्लागिंग में प्रजेंट समय में क्या चल रहा है, उसके बारे में जानकारी मिलती रहेगी । इसी के साथ जब आप ब्लागिंग में किसी के सवाल का जवाब देंगे तो लोग आपको भी नोटिस करेंगे ।

#29 – समय को मैनेज करना सीखें ।

ब्लॉगिंग ही नहीं, इसके अलावा किसी भी फील्ड में अगर आप अपना कैरियर बना रहे हैं और उसमें सफल होना चाहते हैं, तो आपको समय को मैनेज करना सीखना होगा । अगर आप समय को मैनेज करना सीख जाते हैं, तो आप हर काम को बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं ।

अगर बात करें ब्लॉगिंग की, तो ब्लॉगिंग एक टाइम टेकिंग टास्क है । ब्लॉगिंग करने में काफी समय लगता है । वहीं अगर आप समय को मैनेज करना सीख जाते हैं, तो आप ब्लागिंग में जल्दी सफल हो जाएंगे ।

28+ Pro Blogging Tips in Hindi Successful Blogger Kaise Bane
28+ Pro Blogging Tips in Hindi | Successful Blogger Kaise Bane

FAQs about Successful Blogger Kaise Bane?

एक सफल ब्लॉगर कैसे बने?

एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको ब्लागिंग में अपना समय देना होगा और इसके साथ ही आपको धैर्य भी रखना होगा । तब जाकर कहीं आप एक सफल ब्लॉगर बन पाएंगे ।

ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

एक ब्लॉगर बनने के लिए, ब्लॉक को बनाने से लेकर उस पर कंटेंट लिखने तक का काम करना पड़ता है । इसके साथ ही ब्लॉग को मैनेज करना पड़ता है

ब्लागिंग में सफल होने के लिए कितना समय लगता है?

ब्लागिंग में सफल होने के लिए 6 से 12 महीने का समय लगता है । अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है, तो आप 6 महीने में सफल ब्लॉगर बन जाएंगे ।

आज आपने क्या सीखा🤔

आज आपने सीखा की एक सफल ब्लॉगर कैसे बनते हैं (Successful Blogger Kaise Bane)? एक सफल ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग करियर में क्या-क्या काम करता है, जिससे कि वह एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन पाता है ।

यदि आपको मेरा या पोस्ट Successful Blogger Kaise Bane पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने उन दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं जो Blogging करना और उससे पैसे कमाना चाहते हैं ।

यदि आप चाहते हैं कि मैं जो भी पोस्ट पब्लिश करूं उसका नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिल जाए, तो आप मुझे Telegram Group और WhatsApp Channel पर फॉलो कर सकते हैं ।

Leave a Comment